कोलारस-कोलारस नगर में ए.बी. रोड गुरूद्वारे के सामने निवास करने बाले किराना व्यवसायी महावीर प्रसाद सिंघल खीर खाने का करीब 70 वर्ष की आयु में सोमवार को बीमारी से जुझते हुये इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा सोमवार की दोपहर निकाली गई। अस्थि संचय का कार्यक्रम कोलारस के भडौता मार्ग स्थित मुक्ति धाम पर बुधवार की सुबह 9 बजे रखा गया है। इसी दिन दोपहर 3 बजे उत्सव बाटिका गार्डन में उठावनी-पुष्पांजली का कार्यक्रम रखा गया है। कोलारस के जगतपुर स्थित कोर्ट रोड पर पूरा जीवन किराना व्यवसाय के रूप में जीवन की शुरूआत से लेकर जीवन के अंत तक जगतपुर से किराना व्यवसायी महावीर सेठ जी का लगाव रहा जिसके चलते वह शारिरक रूप में कमजोर हो जाने के बाद भी जगतपुर स्थित अपनी किराने की दुकान पर आना-जाना लगातार बना रहा। बर्तमान में उसी दुकान पर उनके पुत्र संतोष सिंघल एवं दीपक सिंघल किराने की दुकान को संचालित किये हुये है। किराना व्यवसायी एवं समाजसेवी महावीर खीरखाने जी के दुखद निधन पर अग्रवाल समाज ही नही बल्कि सभी समाज के लोगो ने शोक सम्बदनाये व्यक्त की है। जिसमें कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, घनश्याम पाठक, रामनिवास भार्गव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे,हरीश भार्गव प्रधान संपादक ,विपिन खैमारिया, धर्मेन्द्र जैन, कैलाश नारायण गुप्ता, गोपाल ठेकेदार, अनिल ठेके दार, राजकुमार जैन, ऋषभ जैन, देवेन्द्र जैन, केशरी विंदल, महेश गुप्ता, बालकिशन गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, प्रदीप जैन, पंकज जैन, पप्पू शाहबाद बाले, मुकेश जैन चंदेनी बाले, विजय जैन, नवल सरकार, गोवर्धन मुंशी, संजय लेवा बाले, दिनेश गुप्ता, हार्दिक गुप्ता पत्रकार, रामचरण व्यास ,हरिओम व्यास, राधाकृष्ण भार्गव ,रामेश्वर भार्गव, राकेश चौवे, अम्वरीश दुवे, राम भरोसी शर्मा , देवेन्द्र भार्गव , महेश गौड, राधाकृष्ण भार्गव, प्रिया चौवे, दमोदर चौवे, अबदेश खैमारिया, दिनेश मिश्रा, पीकू भार्गव ,उमाशंकर शर्मा, दीपक भार्गव , डॉ. राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलारस, अनिल बिजरौनी बाले, मनीष लेवा बाले, राजकुमार अकोदा बाले, रामेश्वर भार्गव ,रामस्वरूप तिवारी, अजय तिवारी,पप्पू शर्मा, भगवान स्वरूप चौवे, राकेश शर्मा ,दीपक वत्स, छोटा खैमारिया, टिकू शर्मा ,श्रीराम गौड, भगवान शर्मा, रामजीलाल भार्गव, भरत सिह चौहान, ओपी भार्गव ,नारायण निवोरिया, रामजी नामदेव ,मनीष जैन ,सफी काजी सप्तार खाँ ,डॉ सुरेश गौड ,धर्मेन्द्र जैन पल्लन अमर लाल कोरी एनएसयूआई के अध्यक्ष अविषेक जैन ,अदित्य दुवे ,अभिषेक जैन, अरिहंत जैन सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया।
Tags
कोलारस