उद्धव ठाकरे की कल असल परीक्षा, महाराष्ट्र विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( फोटो- PTI)
उद्धव सरकार शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. फ्लोर टेस्ट शनिवार को 2 बजे होगा. वहीं रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा और सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सदन को संबोधित करेंगे. ठाकरे सरकार ने कल शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.
महाराष्ट्र में चली लंबी राजनीतिक कवायद के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को राज्य के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. लगातार चली बातचीत के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली.
उद्धव ठाकरे ने पहली परीक्षा तो पास कर ली है, लेकिन अब असली परीक्षा शनिवार को होगी. उन्हें विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और बहुमत साबित करना होगा.
स्पीकर के लिए 12 बजे नामांकन
उद्धव ठाकरे सरकार के बहुमत हासिल करने से पहले कल दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस को स्पीकर पोस्ट के लिए नामांकन दाखिल करना होगा. कांग्रेस को इसके लिए 3 नाम भेजने हैं और सरकार में शामिल तीनों दल मिलकर किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म