कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव जी ने सेसई सक हादसे का शिकार हुए कुशवाह परिवार के यहाँ संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार को ढांढस बंधाया। जिसमें राजू पुत्र माखनलाल कुशवाह ललित पुत्र अमर सिंह कुशवाह एवं कोलारस में युवा कांग्रेस नेता दिलीप शर्मा के यहां भी संवेदना व्यक्त की, कोलारस के व्यापारी सेठ महावीर प्रसाद जैन खीरखानों के यहां भी महेंद्र यादव जी ने संवेदना व्यक्त की उनके साथ कोलारस नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पल्लन, प्रहलाद सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ओ पी भार्गव, चन्द्रप्रकाश चंदू श्रीवास्तव जी कोलारस मंडलम कांग्रेस के अध्यक्ष बलवीर निवोरिया एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री रुद्राक्ष गोलू गौड, कमलेश गोस्वामी जी आदि लोग साथ में थे सभी ने महेंद्र यादव जी के साथ जाकर सभी गमगीन परिजनों के यहां जाकर संवेदना व्यक्त की इस दुख की घड़ी में उन गमगीन परिवारों को ढांढस वंधाया एवम सेसई स?क हादसे में मृत कुशवाह परिवार जनों को शासन द्वारा हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया
Tags
कोलारस