
शिवपुरी ।। जिले में हालांकि क्राइम का स्तर कुछ हद तक बढ़ा है परंतु इस पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जब जब बड़ा क्राइम शिवपुरी में हुआ है उस पर सख्ती से काम जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया है चाहे वह जिले में सिर कुचलकर शातिराना ढंग से की गई एक एक बाद एक हत्या क्यों न हो अभी तक किसी भी मर्डर को मिस्ट्री बनने में सौ प्रतिशत पुलिस विभाग द्वारा रोक गया है लूट की बड़ी बड़ी बारदात जो अन्य शहरों में महीनों तक दब जाती है उस प्रकार की घटना शहर शिवपुरी में अगर हो जाये तो अपराधियों की खैर नहीं क्यों कि वह घटना के दिन उंगलियों पर गिन नही पाते होंगे उससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ जाते है ।
कुल मिला कर मुद्दा जो भी हो परंतु हर अपराध करने वाले कि गिरेवान पकड़ कर सलाखों के पीछे किया है शिवपुरी पुलिस जिसका नेतृत्व यहां के पुलिस अधीक्षक राकेश चंदेल द्वारा किया जाता है ।
Tags
शिवपुूरी