दोषियों के डेथ वारंट पर अगले आदेश तक रोक

Nirbhaya Case Accused Hanging: निर्भया कांड के दोषियों की फांसी अभी टली (फाइल फोटो-PTI)
निर्भया गैंगरेप केस के सभी दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगा दी गई है. निर्भया के दोषियों को कल 1 फरवरी को फांसी होने वाली थी. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर रोक लगा दी है. निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है. निर्भया के दोषी कानूनी पेंच से हर बार बच जा रहे हैं.
निर्भया के चारों दोषियों को शनिवार सुबह 1 बजे फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी टाल दी है. कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है. ये दूसरी बार है जब दोषियों की फांसी टाली गई है. इससे पहले गुनहगारों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी देने की तारीख तय हुई थी.
Asha Devi, mother of the 2012 Delhi gang-rape victim: The lawyer of the convicts, AP Singh has challenged me saying that the convicts will never be executed. I will continue my fight. The government will have to execute the convicts.
View image on Twitter
2,000 people are talking about this


वहीं फांसी टलने की खबर मिलते ही निर्भया की मां आशा देवी रोने लगीं.  उन्होंने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चुनौती दी है कि दोषियों को कभी मौत की सजा नहीं होगी. मेरी लड़ाई जारी रहेगी. सरकार को दोषियों को फांसी पर लटकाना ही पड़ेगा बता दें कि निर्भया के गुनहगारों ने फांसी की सजा को टालने के लिए हरसंभव कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किया है. गुनहगार विनय ने फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी. पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को विनय की ओर से दाखिल याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की गई थी. वहीं,  मामले में एक और दोषी पवन के नाबालिग होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. पवन की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म