शादी में शामिल होने जा रहे दांगी परिवार के दो युवकों को कंटेनर ने कुचला ,दो की मौके पर ही मौत

शादी में शामिल होने जा रहे दांगी परिवार के दो युवकों को कंटेनर ने कुचला ,दो की मौके पर ही मौत
1580264092350554-0
शिवपुरी - देहात थाना क्षेत्र के बड़ौदी तिराह एबी रोड़ पर एक कंटेनर की टक्कर से ट्रेक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर को पकड़ लिया। लेकिन कंटेनर का चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार कल्याणसिंह दांगी और अजब सिंह दांगी निवासीगण संगेश्वर रन्नौद शिवपुरी से ट्रेक्टर में सवार होकर रन्नौद जा रहे थे। जैसे ही ट्रेक्टर बड़ौदी तिराहे से फोरलेन हाईवे पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीएच 4255 ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेक्टर में बैठा कल्याणसिंह दांगी ट्रेक्टर से छिटककर कंटेनर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि अजब सिंह जोरदार टक्कर के बाद टे्रक्टर में ही फंसा रह गया और उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त पूरा परिवार ग्राम संगेश्वर से शिवपुरी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म