कोलारस सहित अंचल में कहीं ओले तो कहीं बारिश

कोलारस के ग्रामीण छेत्र भिलारी और धन्धेरा  गांव में बारिश के साथ ओले गिरे , बदरबास में बूंदावादी शुरु  किसानों की चिंता बड़ी

अकाझिरी मै गिरे  ओले, साथ बारिश किसानों की बड़ी चिंता है ।
कोलारस-कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र में कहीं ओले तो कहीं बारिश लुकवासा,बदरवास, रन्नौद तहसील के अंतर्गत आधा दर्जन गांव में एक घंटे  पहले झमाझम बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक चने के आकार ओले  के गिरे और साथ तेज गरजन के साथ  बारिश हुई, जिसे चना, धना, मसरा आदि फसल में नुकसान बताया जा रहा है पानी इतना तेज था। की गलियों में की नालियां से ऊपर निकल रहा था । नुकसान धना चना और मसरा को बताया जा रहा है करीब 30 मिनट की बात से किसानों की चिंताएं बढ़ा दी पिछले 2 दिन से मौसम ने अपना मिजाज बदला जो आज शाम 5:00 के बाद एकदम से हवा के साथ पानी और बेर के बराबर ओले करीब 20 मिनट तक गिरे जिससे किसान ज्यादा चिंतित नजर आए। बारिस एवं ओले कोलारस सहित अनेक आस पास के ग्रामों में पडी किसानों की चिंता बढ़ती फसल पर प्रभाव दिखेगा ओलो से हो सकता है ।भारी नुकसान।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म