कोलारस-कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम खरैह में जिला दृष्टिïहीनता नियंत्रण समिति शिवपुरी के तत्वावधान में लायन्स नेत्र चिकित्सालय गुना द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद जाँच एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नि:शुल्क जांच एवं भर्ती शिविर 1 मार्च रविवार को पंजाब नेशनल बैंक के पास खरैह में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ऑपरेशन स्थल लायंस नेत्र चिकित्सालय कमला पेट्रोल पम्प के पीछे एवी रोड गुना भर्ती मरीजों को भोजन, विस्तर,दवाईयां,लैंस,काला चश्मे आदि की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। आँखों से संबंधित सभी प्रकार का परीक्षण लायंस नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किये जावेगें। समस्त नेत्र रोगियों से अनुरोध है। कि अपनी आँखों की जाँच कराकर शिविर का लाभ लें। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये मरीजो को पहचान पत्र यानि आधार कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है।
Tags
कोलारस
