कोलारस में फसे राजस्थान के 50 से 60 लोगो का समूह, भूख प्यास से वेहाल


मुकेश बैरागी कोलारस-कोलारस में आये थे मेला करने कोरोना वायरस के चलते फस गयें। कोलारस के प्राचीन शीतला माता मंदिर प्रागण में हर वर्ष नव रात्रि में पंचमी के दिन मेला भरा जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला भरने की तैयारी पूर्व से ही शुरू कर दी गई। मेले में दूर-दूर से झूला, सरकस, नाव, व्रेक डांस,  खेल खिलोनो दी दुकाने राजस्थान से आते है। जोकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व में ही कोलारस में भरने वाला प्राचीन मंदिर शीतला माता प्रागण में आ गये। कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष मेला, शादी विवाह आदि भीड बाले स्थानों पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान से आये लोगो को कोरोना के चलते शीतला माता मंदिर प्रागण में मेले पर रोक के कारण यह लोग भूख से तडप रहे है। और प्रशासन से गुहार लगा रहे है। कि हम लोगो को अपने घर राजस्थान जाना है। और हमारे पास पैसे भी नहीं है। किसी भी तरह हम लोगो को हमारे घर राजस्थान अजमेर में भेज दिया जायें। हम लोगो के पास पैसे न होने के कारण हम भूखे प्यासे है। यह लोग बच्चे ,बूढे एवं जवानों को मिलाकर लगभग 50 से 60 लोगो का समूह है। जो प्रशासन एव शाासन से अपने घर जाने के लिये गुहार लगा रहा है। भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा कोलारस में फसे लोगो को रविवार को भोजन के पैकेट वितरण किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म