ग्राम मुकुन्दपुरा में 50 लाख की लागत से बनेगा भवन, पूर्व विधायक ने भूमि का किया निरीक्षण - बलवीर निवोरिया




कोलारस-पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर ग्राम भडौता के मुकुंदपुरा आदिवासी बस्ती मैं पूर्व विधायक महेन्द्र यादव सहित राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंची कांग्रेश की टीम ने किया नवीन भवन के लिये भूमि का निरीक्षण ज्यातिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश शासन से शिवपुरी जिले को तीन आदिवासी सामुदायिक भवन स्वीकृत कराए । जिनके तारतम्य में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडौता के मुकंदपुरा में 50 लाख की लागत का सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ है। जिसके स्थल चयन हेतु कांग्रेस के पदाधिकारी राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे वहां जियान आदिवासी के खेत के पास राजस्व भूमि का चयन किया। इसी तरह पूर्व सांसद सिंधिया के प्रयासों से कोलारस से ग्राम बड़ौता एवं ग्राम खरैह तक नये सिरे से साडे 5 मीटर रोड का चौड़ीकरण हेतु मंजूर कराई एवं ग्राम साखनोर से ग्राम खैराई चकरा तक नवीन प्रधानमंत्री रोड स्वीकृत कराई। जिसके टेंडर लग चुके हैं। इन  स्वीकृतियों से समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। एवं समस्त क्षेत्र वासियो ने सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर ग्राम मुकुंदपुरा मैं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरवीर रघुवंशी कोलारस विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र यादव एवं कोलारस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, विधानसभा प्रवक्ता ओ.पी. भार्गव, मंडल अध्यक्ष अमोल सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष कोलारस बलवीर निवोरिया, सैतान सिंह यादव बारोद ,राजेश यादव, शिवपुरी युवक कांग्रेस रुद्राक्ष गौड गोलू, अशोक चौबे पत्रकार, कमलेश गोस्वामी, हरपाल गोस्वामी सहित उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म