मध्यप्रदेश में जमीन की प्रमाणित नकल एमपी ऑनलाईन से कर सकते है प्राप्त


कोलारस - मध्यप्रदेश में 2 मार्च से जमीन की प्रमाणित नकल एमपी ऑनलाईन के माध्यम से मिलने लगी। जिससे किसानों को नकल के लिए तहसील आने की आवश्यकता नही है। नकल प्रथम पेज 30 रुपये ओर उसके बाद 15 रुपये पेज के हिसाब से मिलेगी। ज्यादा पैसे ना दे और रसीद अवश्य लेवे। जैसे खोते की खतौनी में दो पेज है तो पहले पेज के 30 और दूसरे पेज क 15 रुपये देना होगा। इसी प्रकार खसरे के पहले पेज के 30 और उसके बाद के सभी पेजो के 15 रुपये प्रति पेज के हिसाब से अदा करना होगा। अब दर दर भटकने की आवश्यकता नहीं अब किसान अपने नजदीकी एमपी ऑनलाईन संचालक  के माध्यम से खसरा, खतौनी एवं नक्शा प्राप्त कर सकते है। नकल के लिये नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्च। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म