कोरोना संकट के चलते जर्मनी के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने की आत्महत्या

कोरोना संकट के चलते जर्मनी के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने की आत्महत्या



कोरोना वायरस

सार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो चुकी है। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी से अब ठीक हो गई हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 30 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 2000 और इटली में 10,000 से अधिक हो चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में इससे रविवार को पहली मौत हुई है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट...

विस्तार

कोरोना वायरस के कहर का सबसे बड़ा केंद्र बन चुके इटली में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। वहां इस जानलेवा महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। अभी तक इटली में कुल 51 डॉक्टरों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

कोरोना संकट की वजह से वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने की आत्महत्या
  • जर्मनी के एक मंत्री ने कोरोना संकट की चिंताओं के कारण आत्महत्या कर ली। जर्मनी के हेस्से राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से आत्महत्या की है। वह कोरोना संकट के चलते आर्थिक गिरावट से बहुत चिंतित थे।

नेपाल में लॉकडाउन सात अप्रैल तक बढ़ा
  • कोरोना के कारण नेपाल में लॉकडाउन सात अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यह फैसला आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इससे पहले लॉकडाउन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक ही थी। 

उरुग्वे में कोरोना के संक्रमण से पहली मौत
  • उरुग्वे में कोरोना वायरस के संक्रमण से शनिवार को पहली मौत हुई। सरकार ने बताया कि मृतक पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी थे।
  • राष्ट्रपति के सचिव अल्वारो डेलगाडो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उरुग्वे में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत की घोषणा करते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है।' 
  • उन्होंने मृतक का नाम रोडोल्फो गोंजालेज रिसोट्टो बताया। बता दें कि उरुग्वे में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 304 मामलों की पुष्टि हुई है।
स्पेन में 24 घंटे में रिकॉर्ड 838 लोगों की मौत
  • स्पेन ने रविवार को गत 24 घंटों में रिकॉर्ड 838 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद 6,528 हो गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्पेन में अबतक 78,797 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमितों की संख्या में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन दूसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
ईरान में 123 लोगों की और मौत,  मृतकों की कुल संख्या 2640 हुई
  • ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को और 123 लोगों की मौत हो गई जिससे अबतक देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,640 तक पहुंच गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत 24 घंटे में 2,901 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की तादाद 38,309 हो गई है।
  • उन्होंने बताया, सौभाग्य से 12,391 लोग जो कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती थे ठीक होकर अपने-अपने परिवारों में लौट चुके हैं।

अमेरिका में अस्पताल ने कोराना वायरस के इलाज का प्रयोग शुरू किया
  • अमेरिका के ह्यूस्टन के एक प्रमुख अस्पताल ने कोविड-19 से ठीक हुए एक मरीज का रक्त इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित एक रोगी को चढ़ाया है और यह प्रायोगिक इलाज आजमाने वाला देश का ऐसा पहला चिकित्सालय बन गया है।
  • घातक कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद दो सप्ताह से अधिक समय तक अच्छी सेहत में रहे एक व्यक्ति ने ब्लड प्लाज्मा दान दिया है।
  • इस व्यक्ति ने यह ब्लड प्लाज्मा ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पीटल में ‘कोनवालेस्सेंट सीरम थेरेपी’ के लिए दिया है।
  • इलाज का यह तरीका 1918 के ‘स्पैनिश फ्लू’ महामारी के समय का है।

श्रीलंका में कोरोना वायरस से पहली मौत
  • श्रीलंका में रविवार को कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। यहां 65 साल के बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हुई है वह पहले से मधुमेह से पीड़ित था।
  • स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अनिल जयसिंघे ने बताया कि उस व्यक्ति का इलाज कोलंबो के संक्रामक रोग अस्पताल (IDH) में चल रहा था। वह पहले से उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित था। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, बुजुर्ग शख्स कोरोनावायरस रोगी के संपर्क में आया थो जो इतालवी पर्यटकों के एक समूह के संपर्क में था।
  • शनिवार तक, यहां 115 संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से एक की मौत हो गई और नौ व्यक्तियों को बीमारी से ठीक किया गया है, जबकि 199 लोग देश भर के अस्पतालों में बतौर संदिग्ध निगरानी में रखे गए हैं।

कोरोना वायरस से न्यूजीलैंड में पहली मौत
  • न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पीड़ित महिला की उम्र करीब 70 वर्ष के आसपास थी।
  • महिला को पिछले हफ्ते इंफ्लुएंजा की शिकायत के शक में वेस्ट कोस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ऐसे में अस्पताल कर्मचारियों ने बचाव सूट नहीं पहने थे।
  • इसके चलते, अस्पताल के 21 कर्मचारियों को दो हफ्तों के लिए पृथक रखा गया है।
  • न्यूजीलैंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 514 मामले सामने आए हैं।

भारत ने अफगानिस्तान स्थित वाणिज्य दूतावासों को काबूल भेजा
  • भारत ने अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हेरात और जलालाबाद स्थित वाणिज्य दूतावासों से अपने राजनयिकों और स्टाफ सदस्यों को काबुल भेज दिया है।  




न्यूयॉर्क में प्राथमिक चुनाव टला, ट्रंप ने राज्य की सीमाएं सील करने का विचार बदला
  • अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य में लॉकडाउन (बंद) लागू करने पर विचार करने की घोषणा कर राज्य तथा पड़ोस के न्यू जर्सी और कनेक्टीकट के गवर्नरों को चौंका दिया था। हालांकि रात में उन्होंने अपना विचार बदल लिया और ट्वीट कर कहा कि यात्रा परामर्श जारी करना बेहतर उपाय है।
  • राज्य की सीमाएं सील करने की ट्रंप की टिप्पणी पर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसे अवैध और युद्ध की संघीय घोषणा बताया था।
  • यात्रा परामर्श में इन तीन राज्यों के निवासियों से अगले दो हफ्ते तक बहुत जरूरी न होने पर किसी भी तरह की यात्रा से बचने की अपील की गई है।
  • इस बीच, कुओमो ने न्यूयॉर्क में होने वाली प्राइमरी (प्राथमिक चुनाव) को अप्रैल से टाल कर जून में कर दिया है।
  • वहीं नर्सों ने और अधिक सुरक्षित उपकरण मुहैया कराने की अपील की है तथा अधिकारियों के उन दावों को गलत बताया कि आपूर्ति पर्याप्त है।

कोरोना वायरस से स्पेन की राजकुमारी की मौत
  • कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई। दुनियाभर में कोरोना से किसी रॉयल परिवार में होने वाली यह पहली मौत है।
  • फॉक्स न्यूज के मुताबिक मारिया 86 साल की थीं। मारिया स्पेन के राजा फेलिम-6 की चचेरी बहन थीं।
  • मारिया के भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
  • यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म