राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राशन किट
यशोधरा राजे सिंधिया ने लिया संकल्प,कोई भी व्यक्ति नही रहेगा भूखा
शिवपुरी - शिवपुरी कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के चलते देशभर में लॉक डाउन के बाद तमाम निर्धन परिवार पर दो वक्त का घर में चूला जलाने का संकट आन पड़ा है। जिससे शिवपुरी जिला भी अछूता नही है,साथ ही विभिन्न प्रांतों से अपने घरों की ओर कूच कर रहे सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन जिला मुख्यालय से गुजर रहे हैं। ऐसी स्थिति में राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को राशन वितरित करने का संकल्प लिया है। स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश में आज RVRSCD के वैनर तले लगभग 2 सैकड़ा जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराई गई है। आज शहर की बस्ती संजय कॉलोनी,फक्कड़ कॉलोनी सहित सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय पर भी जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया है। सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय से जो राशन किट जरूरतमंद लोगों को उपलव्ध कराई जा रही है उसमें आटा दाल सभी प्रकार के मसाले तेल सहित अन्य खाद्यान सामग्री भी दी जा रही है। आज मंगलवार को जहां सुबह के समय स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के जनसम्पर्क कार्यालय से राशन किट का वितरण किया गया वहीं देर दोपहर के समय निचली बस्तियों में जरूरतमंदों को अपने घर मे चूला जलाने के लिए सामग्री दी गई। स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया का कहना है कि वह हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी हुई हैं और संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा यह संकल्प उन्होंने लिया है। यहाँ बतादे की गुना वायपास क्षेत्र से गुजर रहे मजदूरों को भी यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में समाजसेवियों के द्बारा भोजन पानी की व्यवस्था कराई जा रही है।