कोलारस- कोलारस के रामेश्वर धाम मंदिर परिवार के सदस्य चंचल पराशर द्वारा रविवार से कोलारस के गरीबों में बाटे जायेगें। रामेश्वर धाम परिवार द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि वह कोलारस के मजदूरों एवं जरूरत मंदों को प्रतिदिन 2500 खाने के पैकेट एवं रामेश्वर धाम परिवार के सदस्य चंचल पराशर द्वारा 1 लाख रूपये का चैक एवं चाडक्य पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा 2500रू. का चैक रैडक्रॉश सोसाईटी में सहायता राशि के रूप में दिया गया। कोरोना जैसी महामारी के कारण घरों में कैद हुये लोगो मजदूर,गरीब लोगो को एवं जरूरत मंदों को कोलारस पुलिस के सहयोग से बंटवाएँगे और रामेश्वर धाम मंदिर परिवार द्वारा कहां गया कि कोरोना महामारी के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। सबके लिये खाने की व्यवस्था की जायें। जिससे कोई व्यक्ति भूखा न रहें और सभी लोगो से सहयोग की आपील की है।
Tags
कोलारस