कोलारस- पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कवर के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एवं टीआई बदरवास मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्राम गरगटू से अपहृत बालिका द्वारिका आदिवासी को बरामद किया गया तथा आरोपी वीरेंद्र आदिवासी को गिरफ्तार किया गया। घटना इस प्रकार थी। कि दिनांक 13/2/ 2020 को थाना बदरवास के ग्राम गरगटू के पप्पू आदिवासी ने रिपोर्ट की की उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री द्वारिका आदिवासी को ग्राम गरगटू का ही छोटू उर्फ वीरेंद्र आदिवासी बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर से थाना पुलिस बदरवास ने जांच की तो आरोपी वीरेंद्र द्वारा पीडिता द्वारिका आदिवासी को गुना जिले के बजरंग गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा में ले जाने के बारे में जानकारी मिली। जिस पर से थाना बदरवास पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और अपहर्ता को मुक्त कराया है। इस कार्य में थाना बदरवास टीआई मनीष कुमार शर्मा एसआई पी.एस. परमार, एसआई बी.एम. कुशवाह आरक्षक महेश, शैतान तथा साइबर के विकास सिंह का विशेष योगदान रहा है।
Tags
कोलारस
