जम्मू - सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में सोमवार सुबह 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात को भी काजीगुंड में ही 4 आतंकियों को मार गिराया गया था। फिलहाल इसके प्रति जानकारी नहीं है कि आज जिस गुट से 19 सेना की मुठभेड़ चल रही है वह रात वाला ही ग्रुप था या नया है। इतना जरूर है कि 24 घंटों के भीतर दक्षिण कश्मीर में 11 आतंकियों को मार डाला गया था। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग समाचार लिखे जाने तक चल रही थी। सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था।
इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो तीनों आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए। इससे पहले कुलगाम जिले में ही सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। जबकि हमरी सेना के एक मेजर घायल हो गए थे। पिछले करीब 24 घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकी मार गिराए। अगर बात करें अप्रैल महीने की तो बीते माह हमारे जवान 29 आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे हैं।