राजगढ़। पूरा प्रदेश जहां कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद है वहीं वहीं एक माँ ने अवने नवजात बच्चे को सडक़ पर तड़पता छोड़ गई। बच्चे को गांव में बीच सडक़ पर फेंका इसलिए नवजात जिंदा बच गया यदि उसे गांव से बाहर फेंक दिया होता तो उसे जंगली जानवर या कुत्ते नोच देते। प्रदेश में आने वाले राजगढ़ जिले अंतर्गत सेमलापूरा गांव में आज सबको हैरान करने वाला मामला सामने आया l
जहां प्रदेश के लॉकडाउन के बीच एक माँ बचने बिलखते हुए मासूम नवजात बच्चे को बीच सडक़ पर फेंक कर चली गई। सडक़ के गुजर रहे कुछ ग्रामीणों का ध्यान इस बच्चे की रोने की आवाज पर गई जिसके बाद पुलिस को उक्त मामले से अवगत कराया गया। पुलिस उक्त बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिलचीपुर पहुंची। जहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ के जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।