ईसागढ़ - अशोकनगर जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया। ईसागढ़ के बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रहने वाली महिला की भोपाल में मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। प्रशासन ने ईसागढ़ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां की पारस गली और सदर बाजार को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। महिला के जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने का ये पहला मामला है। जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। संक्रमित युवक के घर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया है। शहर को बफर जोन बना दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक सिसौदिया ने बताया कि बरोदिया निवासी और हाल निवासी पुराना बस स्टैंड की 45 साल की महिला की मौत भोपाल में हुई है। महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिले में हड़कंप मच गया। महिला के परिजनों को खोजने प्रशासन की टीम बरोदिया पहुंची जहां से ईसागढ़ रहने की जानकारी मिली। ईसागढ़ में महिला जिस क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी उसके आसपास के एरिया को सील कर दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
कलेक्टर डाॅ शर्मा ने नया आदेश जारी किया है इसमें डेयरी मेडिकल व सब्जी दुकानें अपने निर्धारित समय में ही खुलेंगी बाकी सब बंद रहेगा। एसडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि जिला अस्पताल का 200 मीटर तक कर ऐरिया सील कर दिया है। इस सीमा में डॉक्टर स्टाफ ,मरीज व एंबुलेंस ही जा सकेंगी। इसके अलावा ईसागढ़ में विशेष अलर्ट है।
चार दिन रही अशोकनगर में संक्रमण फैलने की आशंका
ईसागढ़ से अधिक खतरा जिला मुख्यालय पर हो गया है। मृत महिला अशोकनगर में 4 दिन तक भर्ती रही। 24 अप्रैल को महिला की तबीयत में सुधार नहीं होने पर भोपाल रेफर किया गया। 25 अप्रैल को महिला का सैम्पल लिया गया। 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। 27 अप्रैल सोमवार को जब भोपाल में मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि 4 दिन तक महिला का जिला अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चला, ऐसे में संक्रमण फैलने की सबसे अधिक आशंका जिला अस्पताल में बनी है। क्योंकि चार दिन तक संक्रमित महिला और उसके परिजन जिला अस्पताल में ही रहे। ऐसे में अब उस दौरान वे जिनके भी संपर्क में आए, उन सभी क तलाश की जा रही है।
आनंदपुर ट्रस्ट के रामनगर चक्क पर पति और भाई करता था काम
जो महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है उसका पति आनंदपुर ट्रस्ट के रामनगर चक्क पर काम करता था। ऐसे में महिला बगैर घर से निकले कोरोना संक्रमित कैसे हुई उसकी हिस्ट्री तलाशी जा रही है। महिला के पति को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ईसागढ़ में दो दिन किराना दुकानों से डिलीवरी होगी, जिस क्षेत्र में महिला रहती है वहां की जाएगी सैंपलिंग
1.मेडिकल की सिर्फ एक ही दुकान सरकारी अस्पताल के सामने निखिल मेडिकल खुलेगी।
2.लॉकडाउन में दो दिन किराना दुकानों को होम डिलेवरी के लिए अधिकृत किया है, वहां से प्रशासन के वॉलेंटियर ही सामग्री घर तक पहुंचाएंगे।
3.मंगलवार को सबसे पहले मृत महिला जहां रहती थी उस क्षेत्र के लक्षण देखकर लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।
4.रामनगर चक्क पर महिला का पति करता था चौकीदारी, वहां अन्य 22 कर्मचारियों सहित चक्क के महात्मा की मंगलवार को होगी सैम्पलिंग।
फिलहाल स्टाफ को किया जा रहा क्वारेंटाइन
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर रहीं नर्स, वार्डबाय, महिला को ले जाने वाले वाहन के क्लीनर, ड्राइवर को भी क्वारेंटाइन किया गया है।
Tags
ईसागढ़