दिल्ली-मुंबई- मंगलवार से शुरू होने जा रही 15 जोड़ी ट्रेनों की बुकिंग आज सोमवार को केवल 1 घंटे में ही फुल हो गई। ज्ञातव्य ही है कि आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग शुरू करने के लिए सोमवार शाम 4:00 बजे का समय निश्चित किया गया था। समय अनुसार रेलवे सीटों की बुकिंग शुरू हुई और 5 बजते बजते इन सभी ट्रेनों की सीटें पूरी तरह से फुल हो गई। बुकिंग के यह हालात अप और डाउन दोनों और एक जैसे ही बने दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि देश के रेल विभाग ने अभी 15 रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही मंगलवार से शुरू की है। अप डाउन दोनों दिशाओं की 15 जोड़ी ट्रेनों को मिला दें तो इनकी कुल संख्या 30 हो जाती है। अभी ट्रेनों में केवल वातानुकूलित श्रेणी की बुकिंग यही स्वीकार की जा रही हैं। लेकिन महंगा किराया होने के बावजूद केवल 1 घंटे में फुल हो गईं।
इस बाबत लोगों ने अपने मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप से तो टिकट बुक किए ही, कुछ दलाल भी इस नाजुक मौके पर कमाई करने से बाज नहीं आए। अनेक यात्रियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने दलालों को अतिरिक्त शुल्क देकर किसी प्रकार अपने टिकट की जुगाड़ की है। जिनकी बुकिंग नहीं हो पाई वे बेहद थके हुए और निराश नजर आए। जबकि महंगे टिकट लेकर भी सफल हुए लोगों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती है।
Tags
दिल्ली