बदरवास के ग्राम रिजौंदी में एक पुलिस आरक्षक सहित पूरे परिवार को हाॅम क्वाॅरेंटाइन

Coronavirus Treatment Could Lie in Existing Drugs
कोलारस-बदरवास - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम रीजौंदी मे रहने वाला पुलिस आरक्षक संजीव परिहार जो गुना में पदस्थ हैं। पिछले दिनों वो जिस एसएएफ जवान के साथ अपने गांव आया, उस एसएएफ जवान की कोरोना रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं। जानकारी के अनुसार जिसके चलते संजीव सहित उसके पूरे परिवार को उसके गांव के घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया। रिजौंदी निवासी संजीव परिहार पुलिस में आरक्षक होने के साथ ही गुना में पदस्थ हैं। बीते 7 मई को संजीव एक एसएएफ आरक्षक के साथ वाहन में सवार होकर अपने गांव आया था। वो 7 व 8 मई को अपने गांव में परिवारजनो के साथ रूका तथा 9 मई को वो वापस गुना अपने पदस्थी स्थल पर पहुंच गया। एसएएफ जवान की सैंपल रिर्पोट पॉजीटिव आ गई। उसके साथ सफर करने वाले संजीव का न केवल सैंपल लिया,बल्कि उसको उसके घर भेज परिवार सहित होम क्वारंटीन कर दिया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म