इन्दार थाना प्रभारी के नेत्रत्व में 5 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया







कोलारस- शिवपुरी जिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर के मार्गदर्शन में कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के इंदार थाना प्रभारी के नेत्रत्व में पिछले 5 साल से फरार 1 स्थाई वारंटी को पकडा। 29 मई को थाना इंदार द्वारा मुखबिर सूचना पर लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट के प्रकरण में पिछले 5 साल से फरार स्थाई वारंटी पप्पू पुत्र ओमकार बघेल उम्र 25 साल निवासी ठाटी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रं 1384/15 धारा 341,294, 323, 506, 34  भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदौर उपनिरीक्षक रामराजा तिवारी एवं आरक्षक रविकांत किस रानी भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म