
शिवपुरी - जिले शिवपुरी में आयोजित हुई सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले गुना जिले के आवेदकों को एडमिट कार्ड 17 जून को दिये जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना के ऐसे आवेदक जिन्हें शिवपुरी में 8 से 21 जनवरी 2010 के मध्य आयोजित सेना भर्ती रैली में एडमिट कार्ड नहीं मिले थे एवं जो कि ग्वालियर मेडीकल हॉस्पिटल में मेडीकल टेस्ट के दौरान फिट पाए गए थे। 28 जून को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 जून को वितरित किये जाएंगे। यदि लॉकडाउन और भी आगे बढ़ता है तो प्रशासन द्वारा नई तारीख जारी की जाएगी जिसके लिए आवेदक फोन न. 0751-2466414 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Tags
शिवपुरी