कोरोना से जंग जीतने के लिए चिकित्सक जी जान से अपनी सेवा देने में लगे हुए है


कोलारस - कोलारस नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रामकुमार गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. संध्या अपनी सेवाएं देकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में जी जान से लगे हुए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डॉ. रामकुमार कोलारस नगर में कोरोना योद्धा बनकर मरीजों की सेवा कर रहे है वही कोलारस  के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे पदस्थ  डॉक्टर संध्या गुप्ता भी इस नेक काम में पीछे नहीं है जो इस कोरोना काल में अपने जन्मदिन पर अपनी ड्यूटी को सर्वप्रथम मानते हुए अपना फर्ज निभा रही है जिन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 56 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्सनल हाइजीन एवं सैनिटइजेशन के बारे में बताया गया डाक्टर संध्या का मानना है कि हम जन्मदिन तो हमेशा ही मनाते हैं किंतु इस संकट की घड़ी में हमें अपनी ड्यूटी को सर्वप्रथम मानते हुए अपने कर्तव्य पर अडिग रहना होगा तभी हम कोरोना जैसी महामारी से यह जंग जीत पाएंगे. उनका परिवार लगातार चिंता व्यक्त कर रहा है लेकिन संध्या अपना फर्ज निभाने में जुटी है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म