ग्रामों के हिसाब से नहीं अब दिन के हिसाब से किसान बेच सकेंगे मंडी में फसल



कोलारस- कोलारस मंडी में किसान अपनी चना की फसल को छोडकर किसी भी फसल को बेचने के लिये ला सकता है। साथ ही वह किसी भी मंडी में अपनी फसल बेचने जा सकता है। जहां किसान को अपनी फसल के उचित दाम मिले वह किसान अपनी फसल को बेचने के लिये किसी भी मंडी में ले जा सकता है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो रन्नौद, लुकवासा, खतौरा, ईसागढ़, खनियाधाना, नईसराय, खरई, बदरवास आदि किसी भी जगह किसान अपनी फसल को बेचने के लिये ले जा सकता है। पहले किसान दिनांक बार अपने फसल को बेचने के लिये मंडी में लाने के आदेश पर प्रशासन कार्य कर रहा था। परन्तु जिला शिवपुरी प्रशासन का यह निर्णय सराहनीय है। कि किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल को मंडी में बचने के लिये ला सकता है। सोमवार और मंगलवार को किसान चना की फसल को छोडकर किसी भी फसल को बेचने के लिये ला सकता है। सोमवार एवं मंगलवार को चना की फसल को छोडकर किसान किसी भी फसल का विक्रेय करने के लिये मंडी ले जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म