खरई में करोड़ों की फसल उधार में खरीदने वाली नीलम जैन दो दिन से गायव


कोलारस- कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदुआ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरई में बीते कई वर्षो से खरई बाजार के बीच अपनी दुकान पर किसानों की फसल खरीदने वाली नीलम पत्नि अनिल उर्फ
बल्लू जैन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम खरई जोकि बिगत कई माह से किसानों से गेंहु, चना एवं अन्य फसल मण्डी एवं बाजार से 2 सौ से लेकर 5 सौ रूपये अधिक भाव में उधार खरीद रही थी और एक संस्था के नाम पर खरीद करके भुगतान प्राप्त होने पर किसानों को भुगतान करने का आश्वसन उक्त महिला एवं उसके परिजन देते रहे और कई सैंकड़ा किसानों से करोड़ों की फसल खरीद कर उक्त महिला पहले फसल जमा करती रही उसके बाद उक्त फसल बेचकर उक्त महिला सोमवार से लापता बताई जा रही है। उक्त महिला द्वारा कोलारस के मालवा स्कूल के सामने स्थित दो मंजिल मकान का आधा हिस्सा पूर्व में बेचा था तथा आधा हिस्सा पिछले सप्ताह ही बेच कर उक्त महिला करोडों रूपये समेटकर अपने परिजनों के साथ खरई स्थित मकान का सामान भरकर सोमवार की सुबह 10 बजे से गायव है। उक्त महिला अपने पति के साथ कई वर्षो से किसानों से उधार फसल खरीद रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला कई दर्जन किसानों से करोड़ों की फसल खरीद कर सोमवार से लापता बताई जा रही है। जिसका मोबाईल नम्बर भी बंद आने पर किसानों में हडक़म्प मच गया। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा कोलारस एसडीओपी से चर्चा की तो उन्हें घटना के संबंध में कोई लिखित एवं मौखिक जानकारी नहीं थी। वही तेंदुआ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान से जब जानकारी जानना चाही तो उन्होंनें उक्त घटना के संबंध में किसी के द्वारा लिखित शिकायत न आने पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही से इंनकार किया। ग्राम खरई से कई सैंकड़ा किसानों से करोड़ों उधार फसल अधिक दाम में खरीद कर फोन बंद करने वाली महिला के संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म