हसिया से काट डाले दोनों के गले
सुलतानपुर। बेटी का प्रेम विवाह से इंकार करना उसके माता पिता को जानलेवा साबित हुआ। इंकार से बौखलाए प्रमी ने प्रेमिका के सामने ही उसके माता पिता की हत्या कर डाजी। जिले में सलार पुर गांव में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमिका के इनकार से बौखलाए प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता का गला काटकर हत्या कर दी। युवक ने इस घटना को प्रेमिका के सामने ही अंजाम दिया।
घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव का है। पुलिस ने बताया कि राम मिलन की २३ वर्षीय बेटी वंदना का अफेयर लालमणि उर्फ लल्लू से चल रहा था। करीब दो वर्षों से दोनों एक दूसरे से मिल रहे थे। दोनो शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार राजी नहीं थे। सोमवार आधी रात के करीब लालमणि प्रेमिका वंदना के घर जा पहुंचा। जिसकी भनक वंदना के माता-पिता को हुई तो वे भी छत पर आ गए। वहां लालमनी ने एक बार फिर शादी करने की बात की ,जिसे वंदना के माता-पिता ने अस्वीकार कर दिया।
जिससे नाराज लालमणि ने वहीं पड़ी हसिया से पहले प्रेमिका की मां का गला काट दिया। वंदना के पिता ने विरोध किया तो लल्लू ने उनका गला भी काट दिया। दोनों की हत्या करने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। डबल मर्डर की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने को लेकर प्रेमिका की भूमिका पर भी गौर किया जा रहा है।