
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई. दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. अब चार मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा. इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है.
मोदी सरकार
देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने देश में लागू लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते बढ़ा दी है| देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा| तीन मई को लॉक डाउन की अवधि खत्म होने वाली थी| इससे पहले ही मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है|
अब लॉक डाउन 4 मई से 17 मई तक जारी रहेगा। आज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 4 मई से आगे दो सप्ताह की लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ाने के लिए आदेश जारी किया। सरकार ने रेड जोन में राहत नहीं दी है, इसमें कई तरह के प्रतिबंध होंगे। यहां साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी| पूरे देश में रेल, एयर, मेट्रो सेवा और एक राज्य से दूसरे में आवागमन बंद रहेगा। स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भी नहीं चलेंगे| ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब सेवा को अनुमति दी जाएगी लेकिन ड्राइवर के साथ एक यात्री ही सफर कर सकेगा|
ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को राहत
हर ज़ोन में एयर, रेल, मेट्रों, इंटर-स्टेट आवाजाही, जिम, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा, होटल बंद रहेंगे| वहीं ग्रीन ज़ोन यानि 130 ज़िलों में 50% क्षमता के साथ बसें चलेंगी। 20 सीटों की अगर बैठने की क्षमता है तो केवल 10 लोग ही बैठ पाएँगे। ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को राहत मिलेगी, सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे| ग्रीन जोन, ऑरेंज ज़ोन में गृह मंत्रालय द्वारा दी गई छूट जारी रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है। हर सप्ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा।
Tags
देश