कोलारस-कोलारस के ग्राम वेरखेड़ी में दो समूहों के बीच हुई मुठ भेड़ में संजय आदिवासी पुत्र भगीरथ निवासी वेरखेड़ी के द्वारा बताया गया कि भारत, राधे, विवेक, रोहित, अभिषेक, जसरत, विकास, सोनू बेड़िया आदि लोगो ने संजय आदिवासी के साथ मार पीट कर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पुलिस fir की दर्ज उसके बाद आदिवासीओ का दो सैकडा से अधिक आदिवासी समूह एक जुट होकर कोलारस sdm आवास पर बैठे धरने पर।
,मांग,
आदिवासीओ का कहना है कि पुलिस हमारी पुनः fir दर्ज करे और संजय के साथी सिसपाल आदिवासी को छोड़ा जाए।
Tags
कोलारस