खतौरा में अग्रवाल मेडिकल से चोरी करने वाले आरोपी कुशवाह पर कैमरा फुटेज के बाद मामला दर्ज

chor | CurrentKids
कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में संचालित एक मेडिकल स्टोर में हुई चोरी जानकारी के अनुसार मेडिकल संचालक को अपने गल्ले में पैसे कम होने का शक हुआ तो उसने दुकान में लगे कैमारे की जांच की उसके बाद उसमें उसी दुकान का नौकर बार-बार पैसे निकाल रहा था। इसके बाद दुकान संचालक की शिकायत पर खतौरा पुलिस ने नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक फरियादी पंकज (43) पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी खतौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि ग्राम खतौरा में इंदार तिराहे के पास अग्रवाल मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर संचालित है। 6 साल पूर्व से सुनील कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह निवासी खतौरा को मेडिकल स्टोर पर काम करने के लिए रखा था। उसी समय से मेरे यहां नौकरी करता था। जब मैं दवाई लेने बाहर जाता तो वह मेरे कैश काउंटर को संभालता था। 12 मई को मैं अपने काम से शिवपुरी गया था। सुनील को मेडिकल स्टोर पर कैश काउंटर पर छोड़ गया था। शाम को वापस आकर देखा तो गल्ला कुछ कम लगा। मुझे शंका हुई तो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। सुनील कुशवाह गल्ला पेटी में से आठ-दस बार रुपए निकालता दिखा। मैंने फुटेज की सीडी बनवा ली। हिसाब करके बताऊंगा कि अभी तक सुनील ने पेटी से कितने पैसे निकालते हैं। मेरी दुकान पर नरेश सेन, लालचंद कुशवाह, राजेंद्र कुशवाह निवासी खतौरा के भी काम करते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि उसे शंका है कि सुनील कुशवाह ने पहले भी रुपए चोरी किए होंगे। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म