कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र बना अव्यवस्थाओं का केन्द्र
कोलारस - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आनेवाले कोलारस अनुविभाग में स्वास्थ्य केन्द्र की हम बात करें तो कोलारस जनपद क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य की सुविधाऐ मुहैया कराने कि जिम्मेदारी कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र की है। परन्तु वह आज अव्यवस्थाओं का केन्द्र विन्दु वना हुआ है। इस स्वास्थ्य केद्र में पदस्थ वीएमओ हेड क्वार्टर से नदारत रहती है। जिससे स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति दिनों दिन वंदतर होती जा रही है । यह आरोप वरिष्ठ नेता सिंधिया समर्थक ओ.पी. भार्गव ने प्रेस को जारी विज्ञाप्ति में लगाया। भार्गव ने आरोप लगाया है कि वी.एम. ओ. स्वास्थ्य केन्द्र में ओ.पी.डी. में कभी नही बैठती है। जिससे कोलारस की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इतना ही नही स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र्र दवाई खत्म हो जाती है। तो जिले से दवाईयां भी समय पर नहीं आ पाती । एमएलसी एवं पीएम करना तो दूर की वात है। कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत वाईस उप स्वा0 केद्र है जिसमे भडौता .मौहराई ,राई किलावनी गणेशखेडा ,लुकवासा ,पचावली ,अटुनी ,गढ वसाई विजरावन सिघन, सरजापुर, सेसई बेहटा कुलवारा ,डेहरवारा ,राजगढ , खरई , कार्या , कुदौनिया दरगंवा गाँवों के स्वास्थ्य केद्र के पुताई एवं सफाई के किए गत वर्ष वजट आया था। लेकिन उनकी पुताई तक नहीं हुई कई उपस्वा केन्द्रो में धूल मिलेगी। वसाई उपस्वास्थ्य केन्द्र मे राष्टï्रीय टीका कार्यक्रम भी ठप्प पडा है। लोगो को प्रार्यामक उपचार भी नसीव नहीं हो पा रहा है। राष्टï्रीय टीका कार्यक्रम कागजो में पूरा किया जा रहा है। प्रसुति गृह के हलात खराव इतने अधिक है। सोशल डिस्टेस का पालन नही किया जा रहा है। ज्ञात रहे पूर्व विधायक स्व.रामसिह यादव ने प्रसुति गृह की महिलाओं को एलसीडी लगवा दी थी कि महिलाऐ राष्टï्री कार्यक्रम एवं शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओ की जानकारी एवं अन्य जानकारी मिल सकें। लेकिन वह जिम्बेदार अधिकारियो की लापरवाही से वंद है । इसके पहले इस रूम में टी.पी. लगी थी। वह दूसरे स्थान गैलरी में न लगाई जाकर उसका अता पता नही है। हजारो रूपये की खरीददारी विना रोगी कल्याण समिति के कर डाली जव कि शासनके नियम अनुसार इसकी स्वीकृति रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम कोलारस से ली जानी थी लेकिन हजारों रूपये के कुर्सी यॉ खरीद डाली उन्हें तो लगा दी पुरानी सैकडो कुर्सी टेवल पंलगो का अता पता नही है उनके साथ पुरानी कुर्सी लगा दी जाती तो मरीजो को वैठने की क्षमता वढ जाती लेकिन अन्य सामान का अता पता नहीं है । एम्बुलेंस की दुर्दशा -पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन ने भी एक एम्बुलेंस मरीजों की सुविधा के लिऐ दी थी । वह मेन्टीनेस के अभाव मे स्वास्थ्य केन्द्र केम्पस में रखी-रखी कबाडा हो रही है । पूर्व विधायक स्व. रामसिह यादव के विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव ने श्रीयादव से दूसरी एम्बुलेंस स्वीकृत करवाई जो वर्तमान में चल है । भार्गव का कहना था दूसरी एम्बुलेंस इसलिऐ दिलवाई थी। कि दो एम्बुलेंस हो जाऐगी। तो इमरजेंसी मे अधिक से अधिक मरीजो को फायदा मिले लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन ने एम्बुलेंस की दुरूस्ती कराया जाना उचित नही समझा । लुकवासा उपस्वाकेद्र की एम्बोलेन्स भी खराव पडी है पता नही लुकवासा क्षेत्र की प्रसुतिगृह एव ईमरजेन्सी मरीजो को शिवपुरी भेजने की कोई व्यावस्था नही है लुकवासा की जनता एम्वोलेन्स के अभाव में हैरान है। कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की योजना का प्रचार प्रसार एवं अनेक दिवस वनाने के लिऐ वजट आता है उसका अता पता नही रहता । स्वा0 केद्र के घुटाले का विषेश टीम द्वारा आडिट होना चाहिए। मरीजों को सुविधा नही -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सैलेण्डर न होने के कारण नगर पंचायत में रहने वाले गत दिनो कृषि विस्तार अधिकारी प्रियाशरण सडैया का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उस समय ऑक्सीजन सैलेण्डर होता तो शायद जान बच जाती। कार्यरत चिकित्सको को सुविधा नही -जो चिकित्सक ओपीडी में बैठते है उनको भी कूलर भी इस भीष्णगर्मी में नही है।
Tags
कोलारस

