अखिल भारतीय लोधी महासभा होगी हाईटेक,एक क्लिक पर मिलेंगी बिभिन्न जानकारियां


अखिल भारतीय लोधी महासभा होगी हाईटेक,एक क्लिक पर मिलेंगी बिभिन्न जानकारियां
देश भर में ई कोचिंग की सुविधा देगा लोधी समाज
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार वर्मा 'डेविड' ने ली राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ऑनलाइन बैठक


लोधी समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए नई कार्ययोजना और रणनीति पर काम करने एवं समाज को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय लोधी महासभा कार्ययोजना बना रही है। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विपिन कुमार वर्मा 'डेविड' ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ऑनलाइन बैठक में देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में लोधी महासभा को प्राथमिकता से कार्य करना है उन्हें चिन्हित किया जाकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। डेविड ने बताया कि शिक्षा, ट्रस्ट, हॉस्टल, पत्रिका, कृषि, महिला सशक्तिकरण आदि कार्यों के लिए विभिन्न समितियाँ बनाई जा रही हैं और इन सभी पर कार्य शुरू हो रहा है। इनमें से कुछ ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। डेविड ने बताया कि आज से लगभग 9-10 साल पूर्व से लोधी महासभा समाज के लोगों को संगठित करने के लिए पूरे देश में घूमकर जनजागरण और संगठन विस्तार का कार्य करती रही है। 2013 में लोधी महासभा का विधिवत पंजीयन कराया गया है। लोधी महासभा द्वारा विगत कई वर्षों से समाज के विभिन्न संगठनों को एक करने के प्रयास किये गए हैं एवं समाज के वरिष्ठ जनों एवं अधिकारियों को भी साथ लेकर काम करने की कोशिश की गई है जिससे लोधी समाज सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत हो सके।  ऑनलाईन बैठक में भानुप्रतापसिंह,  कोमल जंघेल,  एसपी वर्मा,  दत्तूसिंह परदेशी, चंदू सिंह,  अशोक राजपूत, रामप्रसाद कौशल, प्रभु राजपूत, श्रीमती विद्या पटेल,  पूरण सिंह पटेल,  कल्याणसिंह लोधी, लोधी डॉ आशा 'अदिति',  आनंद राजपूत, सीए नीरेश,  मुनीश वर्मा ने भी अपने सुझाव दिए और विचार रखे।  बैठक का समन्वय  राकेश लोधी,  जितेंद्र लोधी,  मोहन नरवरिया,  आर के राजपूत एवं  इंद्रजीत लोधी ने  किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म