रन्नौद से बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष की शिकायत
कोलारस-शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम विजयपुरा में 24 मई की घटना है पत्नी का आरोप है देवेंद्र लोधी के घर मे नरेंद्र श्रीवास्तव ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसको लेकर देवेंद्र और उसके साथी हल्के जाटव ने उसके साथ मारपीट की मारपीट 5 दिन बाद नरेंद्र श्रीवास्तव ने रन्नौद थाने में जाकर देवेंद्र लोधी और हल्के जाटव के खिलाफ आईपीसी धारा 394 ,11-13 का मामला दर्ज करा दिया, पुलिस ने उसके परिजनों को और हल्के जाटव को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया ,घटना के 6 दिन बाद महिला ने शिवपुरी एसपी राजेश चंदेल को 3 पेज का एक आवेदन सौंपा, जिसमें खुद के साथ दुष्कर्म का मामला बताएं जोकि, महिला ने आरोप लगाया है पिछले 15 दिन से मेरा पीछा कर रहा था, मेरे पति ने उसको बार-बार समझाया नहीं माना, उसको पता था कि उसका पति कुए पर है, इसके बाद रात में 12:00 बजे मेरे घर पर अचानक आकर मुझे बुरी नियत से पकड़ लिया वह मेरे साथ दुष्कर्म किया शोर-शराबा किया करने के बाद में मेरे परिजन आ गए मौके से नरेन्द्र भाग गया, जाते जाते मुझे और मेरे मेरे पति को मारने की धमकी दी, जिससे हम लोग डर गए थे, घटना के 4 दिन बाद नरेंद्र रन्नौद थाने जाकर जाकर मेरे पति और हमारे यहां काम करने वाले व्यक्ति के खिलाफ चोरी डकैती का मामला दर्ज करा दिया इसके बाद मेरे पिताजी ,देवर और ससुर को पुलिस 29 तारीख को उठाकर ले गई मैंने अपनी परिवार की बदनामी के डर के मारे रिपोर्ट दर्ज नहीं की इसके बाद में शिवपुरी एसपी को एक आवेदन सौंपकर नरेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने एवं मेरे पति पर झूठा आरोप लगाए गए उसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए आवेदन दिया गया।
Tags
कोलारस
