निर्माण कार्य संबंधी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं- कलेक्टर


निर्माण कार्य संबंधी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में जिले गये कुल अहम फैसले। श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में मध्यप्रदेश के 24 जिले शामिल किए गए हैं। जिनमें शिवपुरी जिला भी शामिल है। योजना के क्रियान्वयन के लिए कई विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें विशेषकर निर्माण कार्य से संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसमें कार्य योजना बनाकर भेजें और श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विस्तृत समीक्षा की गई साथ ही वनाधिकार पट्टों का वितरण, न्यायालय में लंबित अवमानना प्रकरण, आपदा प्रबंधन की तैयारियां आदि की समीक्षा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म