एक हफ्ते में लूट की वारदात को किया ट्रेस आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल


एक हफ्ते में लूट की वारदात को किया ट्रेस आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोलारस- कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के रन्नौद थाना अंतगर्त पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 29 मई को रन्नौद थाने थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के समक्ष उपस्थित होकर फरियादी नरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 एवं 25 मई की दरमियानी रात में आरोपी देवेंद्र लोधी एवं हल्के जाटव द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर  20 हजार रुपये ,मोवाईल फोन सहित कीमती सामान लूट लिया एवं फरियादी की जांघो पर गर्म पलटे से दोनो पैरो की जांघों को जला दिया और धमकाते हुए कहा भूलकर भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने मत जाना । फरियादी की बात गम्भीरता से समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्रमांक 83/20 धारा 394 व 11/13 एमपी डी के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर के मार्गदर्शन में एव कोलारस एस डी ओ पीअमरनाथ वर्मा के निर्देशन में लगातार फरार आरोपियो की तलाश करते रहे । फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000-3000 रुपये का इनाम घोषित किया  ।  आज दिनाँक 4 जून को मुखबिर दोनो आरोपियो की सूचना थाना प्रभारी को मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए  पुलिस द्वारा आरोपी देवेंद्र लोधी पुत्र प्राण सिंह लोधी 31 वर्ष एव हल्के जाटव पुत्र पहलवान जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुरा को गिरफ्तार किया जिनसे लूटा हुआ माल 15060 रुपये एक मोवाईल , आधार कार्ड कुल कीमती 20 हजार रुपये का बरामद कर  आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में रन्नौद थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय,सहायक उपनिरीक्षक ब्रजमोहन सेलर,प्रधान आरक्षक सरदार सिंह,आरक्षक केशव तिवारी,विकाश चौधरी,अरविंद राजौरिया,राजवीर पवैया,आनंद लिटौरिया सहित सायबर सैल शिवपुरी में पदस्थ देवेंद्र सैन की मुख्य भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म