कोलारस- कोलारस के जिला शिवपुरी में एक साथ चार कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले है। जानकारी के अनुसार दो पति-पत्नि है। जो शिवपुरी शहर के बताये गये है। जोकि दिल्ली से लौटे है। वही दो और लोगो की जानकारी नरबर से बताई जा रही है। यह नरबर के ग्राम छितरी के बताये जा रहे है। जोकि जालना महाराष्ट्रा से लौटे है। कोरोना के शिवपुरी जिले में लगातार बडते कैस। शिवपुरी जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या 17 हो चुकी है जिसमें कि 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हम आपसे अपील करते है कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं क्योंकि सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
Tags
कोलारस