कोलारस-कोलारस में रविवार 28 जून को दोपहर 12 बजे बस स्टैंड एबी रोड़ पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं जिलाध्यक्ष राजू बाथम, बिधायक वीरेंद्र रघुवंशी के निर्देशानुसार पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया । क्योकि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते गांधी खानदान को चीनी पैसा मुहैया कराने के लिए देश के साथ आर्थिक गददारी का पाप किया है। पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण देश के लघु उद्योग तथा व्यापार को झटका लगा है। इस लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है। कि कमलनाथ के विरुद्ध व्यापक अभियान को छेडकर जन-जन को बताएगी। कि एक परिवार को लाभ पहुँचाने के लिए कमलनाथ ने चीन के साथ देश के आर्थिक संसाधनों की बर्बादी का सौदा कैसे किया।
Tags
कोलारस
