कोलारस- शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में आने वाले उपार्जन केन्द्र में गेंहू उपार्जन केन्द्र विजरोनी, बूढाडोंगर एवं कोलारस में प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु राज्य स्तरीय दल दिनांक आज उक्त ग्रामों के कृषकों से चर्चा करेंगे। जिसने उपार्जन केन्द्र विजरोनी, बूढाडोंगर एवं कोलारस में फसल का विक्रय किया है वह बदरवास डाक बंगला (पी.डब्ल्यू डी.रेस्ट हाउस) एवं कोलारस डांक बंगला (पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस) जाकर अपनी शिकायत एवं जानकारी दे सकते है।
Tags
कोलारस
