
कोलारस-शिवपुरी जिले में रविवार को जारी हुई हेल्थ वुलेटिन के अुनसार शिवपुरी कमला गंज क्षेत्र का एक मरीज कोरोना पॉजीटिव निकला है। अभी तक शिवपुरी जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 26 तक जा पहुंची है। जिनमें से 22 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घरों के लिये रवाना हो गये है। जबकि चार मरीज जिनका उपचार अभी जारी है। रविवार को 21 जून को 40 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 39 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई था। तथा एक शिवपुरी के कमला गंज मेंं बाहर से लोटे मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्ह हुई है। अस्पताल जिला स्वास्थ्य केन्द्र में अभी तक 4 मरीजों का उपचार जारी है। शिवपुरी जिले में अभी तक निकले कुल 26 कोरोना पॉजीटिव मरीज जोकि बाहर से शिवपुरी में लोटे अथवा प्रावासी लोगों के सम्पर्क में आने से मरीज कोरोना के शिकार हुयें। कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में निवास करने वाले लोग जोकि 22 मार्च से अभी तक बाहर नहीं गये अथवा कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में नहीं आये । वह सभी लोग कोरोना से बचने में कामयाव रहे है। कुल मिलाकर जिले में निकले अभी तक 26 कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर गौर किया जाये। तो अधिकांश लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री, कोरोना पॉजीटिव से सम्पर्क, मटन- चिकिन का उपयोग करने वाले लोग ही अधिकांश कोरोना पॉजीटिव का शिकार निकले है।
Tags
कोलारस