ट्रौला ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल


ट्रौला ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल।

जयकुमार झा ब्यूरो प्रमुख रन्नौद - कोलारस अनुविभागीय अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना अंतर्गत रन्नौद पचावली रोड के काजी फार्म हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रौला ने बाइक सबारों  मै जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत दो घायल हो गए ,जिन्हे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर के समय ग्राम अटाराई  पंचायत सिंघारई के  तीन ग्रामीण रन्नौद भारतीय स्टेट बैंक में प्रधानमंत्री आवास की किस्त निकालने के लिए आए थे,तीनो एक लाख बीस हजार  लेकर वापस अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, उसी समय पीछे से आ रहे ट्रौला ने  जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे राम गोपाल पुत्र सोना भेड़िया की मौत हो गई। जगदीश कुशवाह का हाथ एवं कंधा फैक्चर हो गया ,वीर सिंह कुशवाह  घायल हो गया और सड़क पर गिर गए तेज रफ्तार ट्रौला मौके से भाग गया ।इसी बीच सिघांरई पंचायत सरपंच पुत्र जसवीर सिंह  यादव वहां से गुजर रहे थे ,उन्होंने देखा कि मेरी पंचायत के 3 हितग्राहियों का एक्सीडेंट हो गया उन्होंने उठाया पुलिस को सूचना दी उनके पास एक लाख बीस हजार रूपये लिये थे। अपने कब्जे में किए इसके बाद उनके परिजनों को घर पर जाकर लौटाये। जहां रास्ते में जाते हुए रामगोपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया है ।की तेज रफ्तार सीमेंट के ट्रौला  ने टक्कर मार दी, उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए हम सुबह से ही टोल टैक्स एवं बोल रहे बहुत जल्दी अपने  कब्जे में आ जाएगा ।अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म