एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी


This Thief Stole Small Things Like Food, Bucket And Mug - चोरी ...

कोलारस- कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पडोरा चौराहे के पास निवास करने वाले पड़ोरा के जागीरदार एवं पटैल परिवार के प्रमुख सदस्य सिंधिया समर्थक एवं भावी भाजपा नेता सीताराम रावत सहित यादव एवं हरिजन के निवास पर सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को चोरों ने तीन घरों के ताले तोडक़र लाखों रुपए का नगदी व सोने - चांदी आभूष्ण को चोरी कर ले गए। धर्मेन्द्र रावत ने बताया कि वह प्रतिदिन  की तरह रात को 11 बजे के आस-पास सो गये थे। जब उनकी नींद करीब 3 बजे खुली तो कमरे की बाहर से कुन्दी लगी हुई थी। धमेन्द्र ने अपने पिता सीताराम रावत को फोन करके कमरे की कुन्दी खुलवाई एवं अन्य कमरे जिसमें आभूष्ण एवं नगद रखे हुये थे उसमें जाकर देखा तो सामान अस्तवस्थ पढ़ हुआ था। जिसमें करीब 7 लाख रूपये नगद एवं करीब 30 तौला सोना चांदी के आभूष्ण अज्ञात चोर किवाड़ तोडकर चुरा ले गये। इसी तरह ब्रजमोहन यादव के घर भी उसी रात चोरो ने धावा बोला एवं 20 हजार नगद सहित सोने चांदी के आभूष्ण चोरो द्वारा चोरी किये गये। इसी प्रकार एक और घटना इसी रात हरि जाटव के घर से 20 हजार नगद सहित सोने चांदी के आभूष्ण चोरी किये गये। पीडितों ने चोरियों की जानकारी पुलिस को दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म