बुधवार को शिवपुरी,बदरवास,सिरसौद से निकले कोरोना पाॅजीटिव



No photo description available.
कोलारस - शिवपुरी जिले में बुधवार को तीन कोरोना पॉजीटिव की रिपॉर्ट सामने आई जिसमें शिवपुरी शहरी क्षेत्र के कमलागंज नवग्रह मंदिर के पास एवं बदरवास, सिरसौद सहित जिले में तीन कोरोना पॉजीटिवों की रिपॉर्ट सामने आई। जानकारी के अनुसार सिरसौद चौराहा से जो कोरोना पॉजीटिव पाये गये वह वीवो कम्पनी में काम करते है। जो हाल ही में बापिस आये है। जिनके द्वारा कोरोना की जांच कराई कई थी। उसकी रिपॉर्ट बुधवार को पॉजीटिव पाई गई है। दूसरा मरीज बदरवास से पाया गया है। जो डॉक्टर है जो हाल की में भोपाल गये थे। जिनकी जांच रिपॉर्ट बुधवार को पॉजीटिव पाई गई है। तीसरे मरीज की जानकारी शिवपुरी शहर के कमलागंज नवग्रह मंदिर से पास की एक युवति की कोरोना जांच रिपॉर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या  31 स्वस्थ हुए मरीज 23 सक्रिय केस 8 जिनका उपचार जारी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म