कोलारस-कोलारस में बुधवार को कांग्रेसियों ने महामहिम के नाम कोलारस एसडीएम को दिया ज्ञापन, ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कोरोना महामारी के बीच बडती मेहगाई के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल 9रू. 26पैसे प्रति लीटर एवं डीजल के दामों में 9रू. 51पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाया गया। 1 जून को पेट्रोल की 77रू. 50पैसे तथा डीजल 68रू. 27पैसे था। तेल के दामों में वृद्घ ऐसे समय में जब देश में महामारी के हालात है। जिससे आम जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के व्यापार ठप्प होने के बाबजूद भी विद्युत बिल अधिक मात्रा में प्रदाय किये गये है। कांग्रेसियों द्वारा समस्त किसान एवं व्यापारियों के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें महामहिम जी से निवेदन भी किया गया है। कि केन्द्र एवं प्रदेश में निरंकुश तथा स्वेच्छाचारी मूल्य वृद्घि की मनमानी मनोवृत्ति को रोका जाये जिससे किसानों एवं व्यापारियों को कुछ तो राहत मिल सकें। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा गुरूजी, राजकुमार यादव, नाथूराम केवट, जयकिशन केवट, सत्तार खान, भानू पारीक, छोटा गुरू, हर्ष पाराशर, रफीक खान, भगवत शर्मा, जुम्मा खांन, आदित्य दुबे, नारायण वकील साहब, गोपाल कुशवाह, गुलाब गुर्जर सहित अन्य लोग शामिल थे।
Tags
कोलारस