कोलारस में मास्क एवं सोशल डिस्टेंश का हो रहा है उल्लंघन

After Liquor prices hiked in Delhi, Andhra Pradesh And Other state ...
संजू शर्मा कोलारस - कौरोना महामारी के बीच पांचवे दौर के लॉकडाउन में  छूट मिलने के पश्चात बाजारों में रौनक लौटी खरीददारी करने वाले ज्यादातर लोग लापरवाह दिखाई दिए। आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं चेहरे पर मास्क लगाना लगभग बंद कर दिया है, जिससे कोलारस में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। दर्जनों लोग बिना मास्क लगाए और एक वाहन पर तीन-तीन लोग बाजार में घूमते नजर आए इसके साथ कई दुकानो पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है कई दुकानदार  तो बगैर मास्क, बगैर सैनेटाईजर और हाथ धोने कि व्यवस्थाओं के दुकाने खोले हुए हैं सब्जी मंडी में सुबह बडी संख्या में लोग पहुंचते हैं। जहां सोशल डिस्टेंश कि पूरी तरह से धज्जियाँ उडी दिखाई  देती है। नगर परिषद सीएमओ ने दुकानो पर पर्चे बांटते हुए दुकानों पर आने वाले ग्राहकों का रजिस्टर बनाने और उसमें ग्राहक कि पूरी जानकारी रखने के लिए आदेश पत्र की प्रतियां बांटी जिनमें साफ लिखा था दुकानो पर आने वाले व्यक्ति का नाम तथा पूरा ब्यौरा लिखना अनिर्वाय है। समय समय पर यह रजिस्टर चैक किये जाऐंगे। ऐसे में समाजसेवियो द्वारा बगैर शासन के निर्देशो के पालन न करने वाले लोगो के प्रति चिंतांए व्यक्त की हैं। कुछ लोगो का कहना है कि यह राहत नगर के लिए आफत न बन जाए हालांकि नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकरी अपील के साथ साथ अन्य माधयमों से लोगो को नियमों का पालन करने कि सलाह भी दे रहे है।

इनका कहना है। 
नगर पंचायत की 5 लोगों की टीम है पर बिना पुलिस के सहयोग के लोग मानते नहीं है। थाना प्रभारी और तहसीलदार साहब से बात हो गई है। पुलिस प्रशासन, राजस्व और नगर पंचायत सोमवार से संयुक्त कार्यवाही कर मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
श्रीमती प्रियंका सिंह सीएमओ नगर पंचायत कोलारस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म