कोलारस-बदरवास-बदरवास थाना क्षेत्र के तहत गोलनदास के पास हाइवे रोड बदरवास से पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि गोलनदास के पास हाइवे पर एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित की तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम राजेश पुत्र रामसिंह कुशवाह निवासी गोपाल मोहल्ला बदरवास का रहने वाला बताया। पुलिस ने मामलेे में युवक पर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Tags
बदरवास