गलवान टकराव के बाद शांति का इस्तेमाल चीन ने सैनिक तैनाती बढ़ाने में किया
भारत और चीन में टकराव के चार प्रमुख बिंदुओं में गलवान घाटी क्षेत्र, पेट्रोलिंग प्वॉइंट 15, फिंगर एरिया और पेट्रोलिंग प्वॉइंट 17 हॉट स्प्रिंग्स एरिया शामिल हैं.
- चीन की ओर से DBO क्षेत्र में भी गतिविधियां बढ़ाई जा रही
- चीनी सेना के हर कदम पर भारतीय सेना की बारीक नजर
बातचीत में चीन बेशक तनाव घटाने पर सहमति जताता हो लेकिन हकीकत में वो कुछ और चालें ही चल रहा है. गलवान में 15 जून को खूनी संघर्ष के बाद जो शांति हुई, उसका इस्तेमाल चीन ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पूरे क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने में किया.
हालांकि, चीनी सेना के हर कदम पर भारतीय सेना की बारीक नजर है. ऐसे में भारत ने भी इस अवधि में अतिरिक्त सैनिक बल तैनात किया है. भारतीय सैनिकों की ये तैनाती सीमा पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) यानि चीनी सेना की तैनाती से कहीं कम नहीं है, बल्कि इक्कीस ही बैठती है.
Tags
देश