महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयान को लेकर कांग्रेस के विधायक पर मामला दर्ज।



मध्यप्रदेश के विदिशा विधायक और कांग्रेस नेता शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार शाम महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ एफआईर दर्ज कराई है। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि भाजपा कार्यकर्ता विधायक की फैक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। फैक्ट्री में बने कार्यालय में तोड़फोड़ हुई है और वहां खड़े दो वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। फैक्ट्री पर हंगामे की जानकारी मिलते ही एसपी विनायक वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए विधायक के निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म