118 लीटर शराब व 800 लीटर महुआ लाहान के साथ महिला गिरफ्तार जेल भेजा



118 लीटर शराब व 800 लीटर महुआ लाहान के साथ महिला गिरफ्तार जेल भेजा

गुना -  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने रामा बाई सहरिया को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सिलावटी में दबिश देकर 118 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की इस दौरान करीब 800 लीटर महुआ लहान सैंपल लेकर शेष लाहान को मौके पर ही नष्ट किया आबकारी विभाग ने मौके पर रामा बाई सहरिया को गिरफ्तार किया शराब की कीमत करीब 50,000 है इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
           मीडिया सेल प्रभारी 
       निर्मल कुमार अग्रवाल 
          एडीपीओ गुना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म