शुक्रवार को शिवपुरी जिले में निकले 16 कोरोना संक्रमित


कोलारस - शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, शुक्रवार को निकले 16 कोरोना संक्रमित मिले है। शिवपुरी जिले में बीती रोज गुरूवार को भी 6 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 288 हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिवपुरी जिले मे 303 की जांच रिपोर्ट में निकले 16 कोरोना संक्रमित शिवपुरी शहर, करैरा सहित जिले में शुक्रवार को जो मरीज मिले उनमें 4 करैरा आईटीबीपी, 3 इंद्रा कॉलोनी, 2  बटालियन 18 शिवपुरी, 2 शिवा नगर, 1 फतेहपुर, 1 बछौरा, 1 रामबाग कॉलोनी, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1 मानपुर पिछोर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म