शिवपुरी जिले में गुरूवार को कोरोना के 2 नये मरीज मिले, कुल केस 39, 29 को मिली छुट्टी
कोलारस- शिवपुरी जिले में हेल्थ बुलेटिंन के अनुसार गुरूवार को कोरोना के 2 नये मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीज 39 हो चुके है। कोरोना के जिले में दिन प्रतिदिन मामले बढते ही जा रहीे है। जानकारी के अनुसार शहर में फिर निकले 2 कोरोना पॉजिटिव, दोनो की ही नही है कोई ट्रेवल हिस्ट्री । एक मरीज जोकि कोरोना पॉजिटिव 18 वी बटालियन के सैनिक है। दूसरी मरीज महिला बताई गई है। इसी के साथ जिले में कोरोना का बढता प्रकोप कुल केस हुये 39 स्वस्थ मरीजों की संख्या 29 सक्रिय केस 10 जिनका उपचार जारी है।

Tags
कोलारस