कोलारस-शिवपुरी जिले में सोमवार को निकले5 कोरोना पॉजिटिव। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शिवपुरी जिले की 27 जुलाई की जानकारी, कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 272, स्वस्थ हुए मरीज़- 230, सक्रिय केस- 42, सोमवार को 5 पॉजिटिव केस, 11 मरीज़ आज स्वस्थ हुए। सोमवार को 5 कोरोना पॉजिटिव निकले जिसमें इंदिरा कॉलोनी - 2, सिद्धेश्वर कॉलोनी -3 जिसमें सूर्या रावत 7 वर्ष , राजेन्द्र रावत 35 वर्ष, विद्या रावत 65 वर्ष सिद्धेश्वर कॉलोनी शिवपुरी, हीरा देवी इंदिरा कॉलोनी, विनायक करारे इंदिरा कॉलोनी आदि शामिल हैं।
Tags
कोलारस